हमारे बारे में
। शरीरमद्यं खलु धर्मसाधानम् ।
जरा, व्याधि एवं मृत्यू के प्रतिकों में संसार का दुःख
जब-जब उभरा तब-तब प्राचीन ऋषियों ने करुणावश दुःख निवारण के उपाय खोज निकाले ।
चिकित्सकीय श्रेणी में आनेवाले कार्यों के अतिरिक्त शुद्ध और सात्विक आहार-विहार
एवं विचार की सांस्कृतिक परंपरा का पुनर्गठन किया।उन्होंने मानव, समाज और
प्रकृति के मध्य सह-अस्तित्व के अंतर-संबंध को परिभाषित करते हुए, वैज्ञानिक आधार पर
जीवन के शाश्वत मूल्यों की खोज की और मानव जीवन के साथ इसका समन्वय स्थापित कर मानव जाति के लिए स्वस्थ एवं शुद्ध विचार और आचार परंपरा स्थापित करने का प्रयास किया ।

मानव समाज आज अधिकाधिक रोग और शोक की पीडा का उपभोग करने के लिए विवश है। वहा स्वस्थ्य और स्वस्थ रहेने की प्रक्रियायें भी बहुत बडा बाजार बन चुंकी है। ऐसी स्थितियों में जनहितों की तार्किकता को महत्त्व
देते हुए, मानव मन की संचेतना को शिक्षित करने और उसे प्रकृति के उन शाश्वत नियमों से परिचित करवाने के उद्देश्य से जीवन स्वास्थ्य समूह ने आकार ग्रहण किया है। मानव रोगावस्था में स्वस्त, सुलभ एवं संपूर्ण रूप से निर्दोष ऐसे पंरपरागत योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक उपचार पद्धतियों का अवलंब कर स्वास्थ्य लाभ ले सके। प्रकृती के नियमों को समझकर निरामय जीवन जी सके तथा सृष्टी के सृजन एवं सवंर्धन में अपना अमूल्य योगदान दे सके। इस दृष्टी से जीवन स्वास्थ्य समूह अपनी सेवाएं लोक समर्पित करने के साथ- साथ मानव समाज के साथ सार्थक संवाद स्थापित करने का भी प्रयास कर रहा है, जिससे जीवन के प्रति मानव की समझ अधिक बेहतर बन सके।
दक्ष चिकित्सकों, आरोग्य मार्गदर्शकों, प्रबुद्ध चिंतकों एवं प्रकृति के साथ सहज सामंजस्य स्थापित कर प्रकृति सहज उत्पादन करने वाले सुज्ञ-जनों का जीवन स्वास्थ्य समूह है। योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक उपचार आदि अभिगमों द्वारा आरोग्य मार्गदर्शन, आरोग्य सेवाएं एवं प्राकृतिक गुणों से भरपुर शुद्ध एवं सात्विक भोज्य पदार्थ जन समान्य को उपलब्ध करवाना ही इस समूह का उद्देश्य नही है, अपितु जन-मानस में प्राकृतिक जीवन की सिद्धता बनाए रखते हुए उन्हमें प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन एवं सह-जीवन की प्रतिबद्धताओं को विकसित करना भी है।
मानव जाति को प्रकृति के करीब लाने, उसे जीने का सही तरीका बताने के लिए ही जीवन स्वास्थ्य समूह ने 'आरोग्य संजीवन' इस ब्लाक का आरंभ कियाा है। यह स्वास्थ्य के लिए संवाद की एक पहल है। जिसमें मानव कल्याण की अभिलाषा रखनेवाले आरोग्य मार्गदर्शन, चिकित्सक, सुज्ञ-जन इसमे अपना अमूल्य योगदान देने का प्रयास करेंगे। अत: ऐसे समुह के साथ जुडने एवं उनसे संवाद जारी रखने लिए आपका स्वागत एवं अभिनंदन हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपकी आलोचनात्मक सेवाओं और जिज्ञासाओं का स्वागत हैं।