शिक्षण-प्रि‍शिक्षण

स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में अभिरूची रखने वाले अभ्‍यर्थीयों के लिए जीवन स्‍वास्‍थ्‍य समूह एवं श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबडेवाला विश्‍वविद्यालय, झुुन्‍झुनू, राजस्‍थान के तत्‍वाधान में निम्‍न लिखित कोर्स संचालित किए जा रहेे है। आप अपनी अभिरूची के अनुसार इन कोर्स (पाठयक्रमों) में शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्‍त कर योग, प्राकृतिक चिकित्‍सा एवं आहार विज्ञान के क्षेत्र में अध्‍ययन कर सकते है तथा रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्‍त कर सकते है। 

योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक आयुर्विज्ञान के वैज्ञानिक सिद्धान्‍तों एवं व्‍यवहारिक कौशल को विकसित करने हेतु यह संस्‍थान प्रतिबद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्राण साधाना का दार्शनिक विवेचन

इंटरमिटेंट फास्टिंग : वजन कम करने का बेहतर उपाय

गिलोय के औषधीय गुण

आयुर्वेद दिनचर्या : स्वास्थ्य वृध्दि और रोग निवृति का सोपान

निरायमय संचेतना

Meditation Movie in Hindi For Inspiration & Motivation